Faridabad/Alive News : सोमवार को संभार्य फाउंडेशन, सर्वोदय फाउंडेशन व नगर निगम की तरफ से आयोजित किए जा रहे मेगा इवेंट के तहत सोमवार को एचएसवीपी कंन्वेंशन सेंटर में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा ने रंगकर्मियों व युवाओं के साथ संवाद किया।
संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ रंगकर्मी आनंद सिंह भाटी ने यशपाल शर्मा का स्वागत करते हुए उनके संघर्ष के दिनों पर बातचीत की और मुंबई के सफर को लेकर चर्चा की। वहीं सभागार में मौजूद कालाकरों ने भी यशपाल शर्मा ने अभिनय, थियेटर, फिल्म आदि से जुड़े मुद्दों पर सवाल जवाब किए। उन्होंने
कहा कि किसी भी इंसान को केवल उसके द्वारा की गई मेहनत ही बड़ा बना सकती है। मेहनत के अलावा कामयाबी का कोई दूसरा मंत्र नहीं है।
कलाकारों को भी अभिनय की दुनिया में नाम कमाना है, तो उन्हें भी कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की लोक कला व संस्कृति को आगे ले जाने की भी जरूरत है। इसके लिए लोक कलाकारों को आगे आना होगा।