November 17, 2024

सोमवार को पूरी हुई आठवें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस की फाइनल रिहर्सल

Faridabad/Alive News : हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित आज सोमवार को आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस की फाइनल रिहर्सल की गई। आठवें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस से पहले आज सुबह सात बजे खिलाड़ियों और स्कूली विद्यार्थियों ने जिला स्तर पर योग मैराथन किया। यह मैराथन खेल परिसर सेक्टर-12 से शुरू होकर टाउन पार्क, कन्वेंशन हाल से सैक्टर-11, सैक्टर- 10 रोड़ होते हुए लघु सचिवालय और न्यायिक परिसर से गुजर कर वापिस खेल परिसर में समाप्त हुई।

डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में आठवें योगा दिवस का आयोजन 21 जून को सुबह 6 बजे स्थानीय खेल परिसर सेक्टर-12 में किया जाएगा। सभी विभागों के अधिकारियो और कर्मचारियों की हाजरी भी सुनिश्चित की जाएगी। जो अधिकारी और कर्मचारी नहीं आएंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

खेल परिसर सेक्टर 12 के अलावा एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद की अध्यक्षता में सैक्टर-2 में और एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया की अध्यक्षता में अनाज मण्डी तिगावं में खंड स्तरीय कार्यक्रम में फाइनल रिहर्सल का आयोजन हुआ। इनमें छात्र-छात्राओं को लाने और ले जाने के लिए रोडवेज बसों का प्रबंध किया गया था। विद्यार्थी, खिलाड़ी, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग के कर्मचारी व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं काफी संख्या में योग दिवस में भाग लिया। देशभर में कोविड महामारी के बाद यह आठवां योग दिवस मनाया जा रहा है।