November 17, 2024

ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने वालों को सरकार करेगी सम्मानित : इमरान रजा

Faridabad/Alive News : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. इमरान रजा ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से 22 जून तक आवेदन मांगे गए हैं। इनमें बिजली की खपत कम करने वालों को सरकार की ओर से औद्योगिक, व्यवसायिक, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाने की योजना है।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी इमरान रजा ने आगे बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार में ऊर्जा संरक्षण करने वालों को दो लाख रुपये तक इनाम दिया जाएगा। बड़े औद्योगिक और व्यवसायिक संस्थानों (जिनमें एक मेगावाट से अधिक लोड के उपभोक्ता शामिल हैं) को पुरस्कार राशि के तौर पर मुख्यमंत्री हरियाणा की ओर से सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी इमरान रजा ने बताया कि पंजीकृत एमएसएमई औद्योगिक संस्थान जिनका कनेक्टेड लोड 100 किलोवाट से 1 मेगावाट तक है।

ऐसे उपभोक्ताओं को पुरस्कार राशि के रूप में 2 लाख रुपये तक मिलेंगे। इसी तरह सरकारी भवन और कार्यालय जिनका कनेक्टेड लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है, उनको एक लाख रुपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून 2022 है।