Faridabad/Alive News: एनआईटी तीन स्थित शक्ति विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का दसवीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। स्कूल के चार विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह बनाई तो वहीं स्कूल के अन्य विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए।
शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें शक्ति विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। विद्यालय की छात्रा नेहा ने 90.8, गुलशन ने 85.8, लक्ष्य और सोनिया ने 80.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवनित किया है।
स्कूल की प्रिंसिपल राजबाला शर्मा और चेयरमैन टी. आर. शर्मा ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर इस उपलब्धि पर बधाई दी। प्रिंसिपल राजबाला शर्मा ने कहा इस वर्ष भी हर वर्ष की तरह स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इसके पिछले स्कूल के अध्यापकों और बच्चों की मेहनत है। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।