December 28, 2024

आम आदमी पार्टी का मकसद हरियाणा में भ्रष्टाचार को खत्म करना : डॉ. सुशील गुप्ता

Faridabad/Alive News : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने हरियाणा में हो रहे निकाय चुनाव को भ्रष्टाचार को सबसे बड़ा मुददा बताया। पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉ. गुप्ता ने कहा कि पालिका, नगर परिषद और नगर निगम भ्रष्टाचार के गढ़ बन चुके हैं।

वह आज हरियाणा निकाय चुनावों में पार्टी के पक्ष में आम जनता से समर्थन मांगने के लिए पेहवा में थें, जहां उन्होंने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी का मकसद भ्रष्टाचार को खत्म करना है। उन्होंने बताया कि पेहवा में आम आदमी पार्टी के चेयरमैन प्रत्याशी अनिल धवन के पक्ष में नगरपालिका प्रधान पद के दो निर्दलीय उम्मीदवार किशन सिंह भाट और वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज मित्तल ने समर्थन देने को कहा है।

इस अवसर पर किशन सिंह भाट और पंकज मित्तल का डॉ. गुप्ता ने पार्टी की टोपी और पटका पहना कर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पेहवा से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार एकतरफा जीत दर्ज करेगी।