November 17, 2024

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए वैक्सीन जरूरी: उपायुक्त

Faridabad/Alive News : आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत समाचार लिखे जाने तक जिला में 49 सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पतालों सहित 58 स्थानों पर आयोजित वैक्सीनेशन कैम्पों में 94377 लोगों को बूस्टर डोज वैक्सीन भी लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल पहली व दूसरी डोज़ सहित कुल 4064272 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

डॉ. मानसिंह ने आगे बताया कि 40147 हेल्थ वर्कर्स को प्रथम, 39831 को दूसरी और 9231 को बुस्टर डोज लगाई गई व फ्रंट लाइन के वर्कर्स को 13376 को प्रथम, 13613 को दूसरी और 2857 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई। वहीं बूस्टर डोज़ अभियान के तहत आज 45 से 59 आयु के लोगों को 374983 को प्रथम, 345410 को दूसरी और 22966 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।

वैक्सीनेशन कार्य देख रहे फरीदाबाद के उप-सिविल सर्जन डॉक्टर मान सिंह ने बताया कि सभी सेंटरों पर पहले आओ पहले लगवाओ की नीति के आधार पर वैक्सीन लगेगी। वहीं वीरवार को जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कार्बेवैक्स व 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को भी कोवैक्सिन कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई।

जिला में विभिन्न आयु वर्ग के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सीन का पहला व दूसरा व 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को केन्द्रों पर कॉवेक्सीन का पहला, दूसरा व बूस्टर डोज़ टीका लगाया गया।

जिला में वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डॉ. मान सिंह ने आगे बताया कि सोमवार को जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अन्य जगहों पर बनाए गए अस्थायी केन्द्रों पर कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की व केन्द्रों पर कॉवैक्सीन की पहली, दूसरी और बूस्टर डोज के रूप में स्लॉट उपलब्ध रहेंगी। डॉ. सिंह ने सभी जिला वासियों से अपील करते कहा कि वह अपने परिवार और परिचितों में उपरोक्त आयु वर्ग के किशोरों व बच्चों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें।