November 23, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय 9वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

New Delhi/Alive News: नवोदय विद्यालयों के 9वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का परिणाम जेएनवीएसटी की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in रिलीज किया गया है। छात्र-छात्राएं अब पोर्टल पर जाकर एंट्रेंस रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी, इसके बाद नतीजे देख सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के सिंपल स्टेप्स नीचे शेयर किए गए हैं, जिसे फॉलो करके भी स्टूडेंट्स नतीजे देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए छात्रों को जवाहरलाल नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा। होमपेज पर, ‘कक्षा IX चयन परीक्षा परिणाम’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। आपका जेएनवीएसटी कक्षा 9 परिणाम 2022 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

नवोदय विद्यालय समिति की ओर से 9वीं कक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल को किया गया था। अब इनका ही रिजल्ट जारी किया गया है। स्टूडेंट्स पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अपना स्कोर देख सकते हैं। इसके अलावा, स्टूडेंट्स ध्यान दें कि जेएनवीएसटी कक्षा 9 के जेएनवी पुलवामा, कुलगाम और अन्य के परिणाम प्रशासनिक कारणों से रोक दिए गए हैं।