January 24, 2025

शहर के प्रमुख बाजार के शौचालय बदहाल, दुकानदार और ग्राहक परेशान

Faridabad/Alive News: शहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए सार्वजनिक शौचालय रख रखाव के अभाव में बदहाल हो गए हैं। एनआईटी एक हनुमान मंदिर वाली गली में नगर निगम द्वारा बनाए गए शौचालय में भी गंदगी की भरमार है। मार्किट में दुकानदारों और ग्राहकों के इस्तेमाल के लिए केवल एक ही शौचालय है। लेकिन गंदगी के कारण व्यापारी और ग्राहक शौलचय का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

शौचालय पर जड़े हैं ताले
शहर के प्रमुख बाजारों और सड़कों पर नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण किया गया। लेकिन निगम इन शौचालयों की देखभाल करना भूल गया। हनुमान मंदिर से कल्याण सिंह चौक तक करीब डेढ़ सौ से दो सौ दुकानें हैं ऐसे में सभी दुकानदार और ग्राहक फव्वारे वाले पार्क के पास बने शौचालय पर ही आश्रित है। लेकिन शौचालयों में गंदगी पसरी हुई है और एक शौचालय में ताला लगा है। पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। ये शौचालय इस्तेमाल लायक नहीं हैं।

रखरखाव के अभाव में खराब हुए हालत
दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम ने लगभग चार साल पहले मार्केट में शौचालय लगवाएं थे। लेकिन इसकी साफ सफाई के लिए कर्मचारी नियुक्त करना भूल गए जिससे शौचालय में गंदगी है। इसके साफ सफाई के नगर निगम अधिकारियों तथा क्षेत्र की पार्षद व पूर्व मेयर से कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।

मार्किट में करीब दो सौ दुकानें हैं। गंदे शौचालय के कारण आस पास के क्षेत्र में बदबू फैली रहती है। जिससे काफी परेशानी हो रही है।
बलजीत सिंह, दुकानदार

मार्किट में शौचालय न होने से काफी दिक्कतें होती है। खरीदारी के लिए मार्केट में आई महिलाओं को समस्या होने पर आस पास के घरों मे जाना पड़ रहा है।
-गोलू भाटिया, दुकानदार

क्या कहना है व्यापार मंडल के प्रधान का
इसकी जानकारी नहीं थी। आपके माध्यम से पता लगा है। जल्द व्यापारियों की समस्या का समाधान करा दिया जाएगा।
-राजेश भाटिया, प्रधान, व्यापार मंडल

इस संबंध में चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने शौचालयों की देखरेख की जिम्मेदारी स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों पर डाल दी। स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारी पदमभूषण ने फोन नहीं उठाया।