Chandigarh/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को कई परीक्षार्थियों के फर्जी एसएलसी और एनरोलमेंट प्रमाण पत्र मिले है। ऐसे परीक्षार्थियों पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के परीक्षार्थियों का एसएलसी और एनरोलमेंट रद्द कर परीक्षा परिणाम रोकने के साथ साथ स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय के अध्यक्ष डॉ. जगबीर और सचिव कृष्ण कुमार के अनुसार राज्य के राजकीय और राजकीय, स्थाई और अस्थाई मान्यता प्राप्त कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूलों के परीक्षार्थियों का एनरोलमेंट रिटर्न के साथ अपलोड किया गया। जिसके बाद परीक्षार्थियों के एनरोलमेंट और एसएलसी प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए बोर्ड अधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया। सत्यापन के दौरान अधिकारियों ने केवल दसवीं कक्षा के 100 अराजकीय, स्थाई और अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के करीब 900 परीक्षार्थियों का और सात राजकीय विद्यालयों के 13 परीक्षार्थियों का एनरोलमेंट और एसएलसी प्रमाण पत्र फर्जी पाया।
वही कक्षा 12वीं के 39 राजकीय स्थाई, अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के करीब 74 विद्यार्थियों के और दो राजकीय विद्यालयों के दो विद्यार्थियों का एनरोलमेंट और एसएससी प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। इस पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कार्यवाही कर ऐसे सभी विद्यार्थियों का एनरोलमेंट और एसएससी रद्द कर दिया है और अंतिम निर्णय आने तक परिणाम रोक लिया है।