January 23, 2025

लूट की योजना बनाते दो आरोपियों को दबोचा

Faridabad/Alive News : लूट की योजना बनाते क्राइम ब्रांच की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साद और राशिद नूंह जिले के गांव बादली के रूप में हुई हैं। आरोपियों से एक देसी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस, रोड टॉर्च और वारदात में प्रयोग होने वाले मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 31 में लूट की योजना बनाने की धाराओं और अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी साद पर पहले भी चोरी और लूटपाट के 12 मुकदमे और आरोपी रसीद पर चोरी का 1 मुकदमा दर्ज है। आरोपी फरीदाबाद, गुड़गांव, राजस्थान, दिल्ली में वाहन चोरी और लूट करते हैं। आरोपी वाहनों को चोरी करने के बाद मेवात व राजस्थान में बेच देते हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।