New Delhi/Alive News : नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद से देश में हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रहा। इसको लेकर हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने भारी प्रदर्शन किया और हिंसा रोक ने आयी पुलिस पर पत्थराव किया। इसके जवाब में पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। जानकारी के मुताबिक यह घटना पंचला बाजार का है। यहां पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हुई।
मिली जानकारी के अनुसार हिंसा के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा के राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे स्टेशनों के हिस्सों में धारा 144 लागू करवा दी है। अधिकारियों ने बताया 15 जून तक धारा 144 लागू रहेगी।
वहीं हावड़ा हिंसा पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, भाजपा के गुनाहों की सजा आम आदमी को क्यों भुगतनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, हावड़ा हिंसा के पीछे कुछ राजनीतिक दल हैं। दंगा भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।