Faridabad/Alive News : अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत जिला में अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के तीसरे चरण को बल्लभगढ़ स्थित गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 8 बजे से ही शुरू कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि जिला में 1500 अंत्योदय गरीब परिवारों की पहचान कर ली गई है। उन्हें रोजगार मुहैया करवाने के लिए जिला में आज से ब्लाक वार अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों की शुरुआत की है।
ये होगा शेड्यूल
जिला में 13 जून को फरीदाबाद में डीडीपीओ राकेश मोर की अध्यक्षता में मेले का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 15 जून को तिगावं के लिए शहीद स्मार्क कालेज में डीआरओ बिजेन्द्र राणा की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इसी कड़ी में 16 व 17 जून को फरीदाबाद शहरी व बदखल के लिए खेल परिसर सेक्टर-12 में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसकी अध्यक्षता एमसीएफ के ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर नरेश कुमार और ज्वाइंट कमिश्नर इंद्रजीत कुल्हड़िया संयुक्त रूप से करेंगे।
वहीं परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एसडीएम त्रिलोक चंद तीनों सबडिविजन के नोडल अधिकारी होंगे। मेले में आवेदक यह दस्तावेज़ जरूर लाएं। परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर कार्ड साथ जरूर लाएं। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन हरियाणा पिछडे वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ग्रामीण स्व-रोजगार द्वारा प्रशिक्षण योजना, कल्याण निगम दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के लिए सावधि आजीविका मिशन योजना, ऋण योजना क्रेडिट लाइन, दीनदयाल उपाध्याय- ग्रामीण कौशल योजना, पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के लिए सावधि ऋण योजना, दिव्यांग जनो के लिए सेवा और व्यापार क्षेत्र में लघु इकाई, पशुपालन और डेयरी विभाग व्यवसाय योजना, दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना से संबंधित रोजगार मुहैया कराकर लोगों की मदद की जाएगी।