November 17, 2024

शहर में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीनो जोनों में साइबर थाने की हुई शुरुआत

Faridabad/Alive News : पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद में साइबर अपराध को देखते हुए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर फरीदाबाद के प्रत्येक जोन में साइबर थाना स्थापित किया गया है। जिसमें गोल्ड की भिंड मार्केट में स्थित साइबर थाने को एनआईटी का थाना बनाया गया है। जिसमें थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर बसंत को लगाया गया है। सेंट्रल जोन में साइबर थाने को थाना सेक्टर 17 में खोला गया है और बल्लभगढ़ जॉन में साइबर थाना को पंचायत भवन में खोला गया है। जिसमें थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर नवीन कुमार को लगाया गया है।

एक लाख रूपये तक साईबर फ्रॉड के मामले में पीड़ित व्यक्ति स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके लिए फरीदाबाद के सभी थानों में साईबर हेल्प डेस्क काम कर रहा है। जिससे साईबर अपराधों के पीड़ितों को जल्दी पुलिस सहायता मिलेगी। वहीं पुलिस भी साईबर अपराधों के विरूद्ध त्वरित रूप से कार्रवाई कर सकेगी।