November 17, 2024

निवर्तमान पार्षद पर लगे सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोप

Faridabad/Alive News: पार्क(तालाब) की जमीन पर बिना अवैध कब्जा हटाएं चार दिवारी करने के विरोध में मुजेसर के ग्रामीणों ने निगमायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निवर्तमान पार्षद सहित गांव के करीब आधा दर्जन लोगों ने पार्क की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है।

निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंच स्थानीय निवासी धर्मवीर परसवाल, प्रधान गोपाल, किशन जाखड़, खेमी लांबा और देशराज गोदारा ने बताया कि मुजेसर में तालाब की जमीन पर वार्ड नंबर दो की निवर्तमान पार्षद प्रियंका चौधरी के ससुर जगत सिंह भूरा सहित आधा गांव के आधा दर्जन लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। स्थानीय लोगों ने निगमायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री से अपील की है कि जमीन की निष्पक्ष तरीके से पैमाईश की जाए।

लोगों ने कहा कि वह इसकी शिकायत सरकार से लेकर विधायक मूलचंद शर्मा तक से कर चुके हैं लेकिन अभी इस पर निष्पक्ष जांच नहीं हो पाई है। इसके साथ ही लोगों ने कहा कि यदि निगम में उनकी सुनवाई नहीं होती तो अब वह न्यायालय का रुख करेंगे।

वहीं इस पूरे मामले पर निवर्तमान पार्षद प्रतिनिधि जगत सिंह भूरा का कहना है कि उन्होंने कोई अवैध कब्जा नहीं किया हुआ है। जिन लोगों ने आरोप लगाया है वो बेबुनियादी है। 2015 में इस जमीन की पैमाईश हो चुकी है। यदि लोग दोबारा पैमाईश चाहते है तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है।