December 23, 2024

युगल झाड़ियों के पीछे अश्लील हरकत में धरे गए

इंदौर : भंवरकुआ पुलिस और महिला पीसीआर की टीम सोमवार को जब रीजनल पार्क पहुंची तो वहां झाड़ियों में घुसकर बैठे प्रेमी जोड़ों की हरकतें देखकर दंग रह गए। कई प्रेमी जोड़े एकांत का फायदा उठाते हुए लिपटे दिखे। पुलिस को देख कुछ भागने लगे तो कुछ ने एक दूसरे से दूरी बना ली। पढ़ें, अश्लील हरकत की सूचना के बाद दी दबिश…

local-police-officer-slap

– पुलिस को लगातार ये शिकायत मिल रही थी कि रीजनल पार्क में प्रेमी जोड़े अश्लील हरकतें करते हैं।
– परिवार के साथ घूमने आने वाले बच्चों पर इनकी हरकतों का बुरा असर पड़ता है और महिलाएं शर्मसार हो जाती हैं।
– इसके बाद पुलिस ने सोमवार दोपहर पार्क में अनैतिक स्थिति में घूमने वाले प्रेमी जोड़ों के खिलाफ अभियान चलाया।
– महिला पीसीआर की एक टीम दोपहर में पार्क पहुंची और सर्चिंग शुरू की। पार्क में आगे जाने पर पुलिस को झाड़ियों में छिपकर बैठे कई युवा प्रेमी जोड़े मिले।

1_1465822964
– इनमें से कुछ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में थे। पुलिस को देख कुछ जोड़े भाग खड़े हुए। इनमें से कुछ को टीम ने धरदबोचा।
– पुलिस की पकड़ में आते ही कुछ लड़कियों ने रोना शुरू कर दिया। उधर, लड़के भी मुंह छिपाने लगे।
– पुलिस अधिकारियों ने इन्हें जमकर लताड़ा और फटकार लगाई। पकड़ाए सभी जोड़ें स्टूडेंट्स थे।
– पुलिस ने इनका भविष्य देखते हुए आगे से ऐसी हरकत नहीं करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार रीजनल पार्क में दबिश के दौरान अश्लील हरकतें करते हुए पुलिस प्रेजी जोड़ों को पकड़ चुकी है।