Lucknow/Alive News : यूपी बोर्ड कभी भी दसवीं-बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी होने की तारीखों का ऐलान कर सकता है। जानकारी के अनुसार तारीखें जारी होने के एक या दो दिन के भीतर ही बोर्ड परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। करीब 47 लाख छात्र बेसब्री से अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम की तारीख आज जारी की जा सकती है। बता दें कि बोर्ड की ओर से तारीख के एक से दो दिन के भीतर परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2022 जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। राज्य में करीब 47 लाख छात्रों ने इस बार यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दी है। अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है।