Faridabad/Alive News : स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन अभियान के तहत समाचार लिखे जाने तक 85434 लोगों ने वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार वैक्सीन की कुल पहली व दूसरी डोज़ सहित कुल 4050402 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।
जिला में वैक्सीनेशन अभियान की कमान संभाल रहे एसएमओ डॉ. मान सिंह ने बताया कि आज सोमवार को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिला के वैक्सीनेशन केन्द्रों पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1364269 लोगों को पहली और 1115754 लोगों को दूसरी और 12794 लोगों को बुस्टर डोज़ दी गई।
डॉ. मानसिंह ने आगे बताया कि 40147 हेल्थ वर्कर्स को प्रथम, 39828 को दूसरी और 8956 को बुस्टर डोज लगाई गई व फ्रंट लाइन के वर्कर्स को 13376 को प्रथम, 13610 को दूसरी और 2519 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई। वहीं बूस्टर डोज़ अभियान के तहत आज 45 से 59 आयु के लोगों को 374935 को प्रथम, 345145 को दूसरी और 20059 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई।
इसी क्रम में 60 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को 204791 को प्रथम, 188735 को दूसरी और 41106 लोगों को बूस्टर डोज सहित कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लगाए गए हैं। डॉ. मान सिंह ने आगे बताया कि जिला में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 58042 बच्चों को पहली तथा 24179 बच्चों को दूसरी डोज लगाई गई। कोरोनारोधी वैक्सीन की 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 110729 किशोरों को पहली व 71428 को दूसरी डोज़ के टीके लगाए गए।