November 25, 2024

विश्व पर्यावरण दिवस पर डीएवी कॉलेज में हुआ जागरूता कार्यक्रम का आयोजन

Faridabad/Alive News : डीएवी कॉलेज में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कुछ विशेष कार्यक्रमों का आयोजित किए गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर बालाजी एजुकेशनल संस्थान के डायरेक्टर जगदीश चौधरी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा से ही दुनिया की सुरक्षा संभव है। उन्होंने विद्यार्थियों को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया और ग्रे वॉटर हार्वेस्टिंग के बारे में विस्तार से बताया कि जल को किस-किस प्रकार से बचाया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सुबोध नन्दन शर्मा शामिल हुए तथा अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। अलीगढ़ से प्रकाशित हमारी धरती के सम्पादक सुबोध नन्दन शर्मा ने बताया कि किस प्रकार ओजोन परत का क्षरण और प्राकृतिक संसाधनों का अत्याधिक दोहन जैव विविधता के लिए विनाश का कारण बन रहा है और स्वास्थ्य मानव भी इससे प्रभावित हो रहा है।

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनसीसी रैंक वितरण समारोह और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रैंक वितरण में अन्य कैडेट्स के साथ साथ कैडेट कैप्टन (गर्ल्स विंग) का रैंक रचना को और कैडेट कैप्टन (बॉयस डिविजन) का रैंक विशाल तंवर को दिया गया। इसके अतिरिक्त विशाल तंवर इस वर्ष 1 हरियाणा नेवल यूनिट के सीनियर कैडेट कैप्टन भी चुने गए है। उनके साथ मंच पर मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता एवं साथ ही कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक मुकेश बंसल, कैप्टेन सुनीता डुडेजा, सुधा कपूर भी सम्मिलित रही।