Faridabad/Alive News: कला और संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल एनआईटी तीन की छात्राओं ने तीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर हरियाणा और तेलंगाना की संस्कृति का भव्य और अनूठा भारत का उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, संस्कृति मंत्री कृष्ण रेड्डी, स्टेट पार्लियामेंट्री मंत्री अर्जुन राम मेघवा और स्टेट होम अफेयर्स मंत्री मीनाक्षी लेखी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि संगीत अध्यापिका हेमलता और छात्राओं ने तेलगु भाषा में तेलंगाना फॉर्मेशन दिवस के उपलक्ष्य में जय तेलंगाना, जय जय तेलंगाना सामूहिक गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कला एवं सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी तीन छात्राओं ने तेलंगाना नृत्य बोनालू और कोल्यत्तम की प्रस्तुति दी।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कला एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अपने देश की संस्कृति और कला के प्रचार और प्रसार एवम स्वतंत्रता प्राप्त करने में जिन योद्धाओं ने पराक्रम दिखाया। सीसीआरटी निदेशक ने विद्यालय के सभी बच्चों और स्टाफ का अभिनंदन कर स्वागत भी किया।