New Delhi/Alive News : दिल्ली में कोरोना संक्रमण से बुधवार को चार मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले 13 मई को एक दिन में चार मरीजों की मौत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटे में 400 से ज्यादा लोग संक्रमित मिले हैं जबकि मंगलवार को एक दिन में 418 लोग संक्रमित मिले थे।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार के बाद पहली बार दिल्ली में दैनिक संक्रमण दर दो फीसदी से कम दर्ज की गई है। इसके अलावा बीते दिन चार मरीजों की मौत के अलावा 499 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। सक्रिय मामले भी कम हुए हैं। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 1762 सक्रिय मामले हैं। इनमें सर्वाधिक 1258 मरीज अपने घरों में उपचाराधीन हैं। जबकि अस्पतालों में 101 मरीजों का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीज दो मार्च 2020 को सामने आया था। इसके बाद से जनवरी 2021 तक संक्रमित हुए मरीजों में से डॉक्टरों ने 3534 रोगियों का चयन किया। इनमें बच्चों से लेकर युवा, व्यस्क और बुजुर्ग तक शामिल हैं जिनकी आयु नौ से लेकर 96 वर्ष तक है।