New Delhi/Alive News : 26 मई की सुबह देश में एक सरकार के आठ साल पूरे होने की सुबह है। इस दौरान इन आठ सालों में देश में बदलाव को लेकर सरकार द्वारा कई अहम फैसले लिए गए। लेकिन कुछ फैसलों ने जनता को खुश किया तो कुछ फैसलों ने जनता की जेब से लेकर खाने की थाली तक पर असर डाला। जिसके कारण कई बार सरकार को जनता की आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा।
दूध, चीनी और चायपत्ती के दाम बढ़े
सुबह की चाय में लगने वाले दूध से लेकर चायपत्ती तक आठ साल में हर चीज के दाम बढ़ गए हैं। 2014 में दूध 35.19 रुपये लीटर था, जो अब बढ़कर 51.56 रुपये लीटर हो गया है। यानी दूध के दाम में बीते आठ साल में 46 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ।
आटा-दाल महंगा
26 मई 2014 को खुदरा बाजार में गेहूं 2,161रुपये क्विंटल था। यह 25 मई 2022 को 2,968 रुपये क्विंटल हो चुका है। आटा बीते आठ साल में 2300 रुपये से बढ़कर 3349 रुपये प्रति क्विंटल हो चुका है। 2014 में 2806 रुपये क्विंटल वाला चावल अब 3609 रुपये क्विंटल बिक रहा है। तुअर दाल 7078 रुपये क्विंटल से बढ़कर 10327 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। यानी बीते आठ साल में आपकी थाली का बजट करीब 45 फीसदी बढ़ा है।
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ेने से वाहन चालकों को वाहन चलाना महंगा पड़ने लगा। पिछले आठ सालों में पेट्रोल-डीजल के दामों में 35 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है। 26 मई 2014 को दिल्ली में पेट्रोल 71.41 रुपये लीटर था, जो अब 96.76 रुपये लीटर पहुंच चुका है। डीजल के दाम 2014 में 56.71 रुपये लीटर थे, जो अब 89.66 रुपये लीटर बिक रहा है। आठ साल में पेट्रोल 35 फीसदी तो डीजल 58 फीसदी महंगा हुआ है।