November 27, 2024

मतदाता सूची के दावे और आपत्ति निर्धारित समय पर पूरा करें : निर्वाचन आयोग

Faridabad/Alive News : जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र यादव ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार एमसीएफ चुनाव के लिए मतदाता सूची के कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारी निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार कार्य को गंभीरता से निर्धारित समय पर पूरा करें। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि आगामी 11 मई को एमसीएफ की इलेक्ट्रोल का फाइनल प्रकाशन कर दिया गया था। दावे और आपत्ति के निपटारे के लिए 26 मई तक पूरा करना सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिए गत माह से वार्ड बंदी का कार्य शुरू हो गया था।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हरियाणा निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर सभी अधिकारी और कर्मचारियों को चुनाव कार्य करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त जितेंद्र ने कहा कि हरियाणा चुनाव आयोग द्वारा नगर निगम चुनाव की संभावित घोषणा के मद्देनजर वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि एमसीएफ के 45 वार्डों के लिए अलग-अलग एचसीएस रैंक के अधिकारियों को पुनरीक्षण के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस कार्य के लिए बीएलओ, सुपरवाइजर और जेई अपने संबंधित बूथों पर जाकर कार्य को धरातल पर जा कर मुर्त रूप दे।

इस अवसर पर, सीईओ जिला परिषद सतेंद्र दुहन, नगर निगम एडिशनल कमिश्नर अभिषेक मीणा, फरीदाबाद एसडीएम परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एचएसवीपी के एस्टेट ऑफिसर अमित कुमार, डीडीपीओ राकेश मोर, नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर डॉक्टर नरेश कुमार, गौरव अंटिल, सीटीएम नसीब कुमार, एसडीएम पंकज सेतिया, तहसीलदार नेहा सहारन, डीआइओ मनीष बाबू गुप्ता सहित कई गणमान्य अधिकारी मौजूद रहे।