Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ स्कूल में टैबलेट वितरण समारोह के दौरान प्रिंसिपल द्वारा बच्चों से पानी नहीं पूछे जाने को लेकर खंड़ शिक्षा अधिकारी ने प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी कर 6 अप्रैल तक विभाग को जवाब तलब करने के निर्देश दिए थे। वहीं खंड़ शिक्षा अधिकारी के अनुसार स्कूल प्रिंसिपल ने नोटिस के जवाब में किसी भी तरह की कोई खामी और अव्यवस्था नहीं होने की बात कही है। हालांकि, स्कूल प्रिंसिपल की ओर से विभाग को कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नही दमिला है।
गौरतलब रहे कि सरकार की ओर से जिले में पांच मई को टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान बल्लभगढ़ के स्कूल में कार्यक्रम आयोजन के बाद खंड शिक्षा कार्यालय की ओर से स्कूल प्रिंसिपल को अव्यवस्था और खामी को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उधर, स्कूल प्रिंसिपल धर्मवीर सिंह ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए जवाब दिया है कि समारोह में सारी व्यवस्थाएं थीं। प्रिंसिपल धर्मवीर सिंह के अनुसार स्कूल में बच्चों को सारी सुविधाएं दी गयी थी। वहीं कैबिनेट मंत्री के बड़े भाई टिप्पर चंद इस समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने ही समारोह में बिना पानी वाला कूलर चलाने के आदेश दिए थे। कूलर गर्म हवा दे रहा था। इसलिए उसे बंद कर दिया गया। स्कूल की अच्छी व्यवस्था को देखकर मुख्य अतिथि ने उनकी पीठ भी थपथपाई है।
क्या कहना है जिला खंड शिक्षा अधिकारी का
टेबलेट वितरण समारोह में बच्चों ने बताया कि स्कूल कि ओर से उन्हें कोई रिफ्रेशमेंट नही दिया गया। जबकि विभाग की और से स्कूलों को रिफ्रेशमेंट के लिए 60 हजार रुपये दिए गए थे। बच्चों की शिकायत मिलने के बाद स्कूल प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसका स्कूल प्रिंसिपल ने संतुष्टिपूर्ण जवाब नही दिया है। रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौप दी गयी है। उनके संज्ञान के बाद ही इस मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।
-बलवीर कौर, खंड शिक्षा अधिकारी, बल्लभगढ़।