November 26, 2024

डीएवी कॉलेज में “अनुसंधान योजना और वैज्ञानिक लेखन” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

Faridabad/Alive News: डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय के विज्ञान विभाग द्वारा हरियाणा राज्य के विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी परिषद के सहयोग से “अनुसंधान योजना और वैज्ञानिक लेखन “विषय को लेकर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संघोष्ठी के मुख्य अतिथि और वक्ता जे.सी. बोस यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्रोफेसर एसके तोमर, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के विधि विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह तथा डी.ए.वी. प्रबंधकर्तृ समिति नई दिल्ली के कोषाध्यक्ष डॉ. डी वी सेठी रहे।

सर्वप्रथम महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने सभी अतिथियों का महाविद्यालय प्रागण मे आने पर हार्दिक स्वागत किया। अतिथियों की पृष्ठभूमि से प्रतिभागियों को परिचित करवाया। प्रोफेसर एस के तोमर ने अपने वक्तव्य में शोध से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर अपने विचार स्लाइड के माध्यम से सभी प्रतिभागियों के सामने रखे। उन्होंने एक प्रेरक कथा के माध्यम से अपने वक्तव्य की शुरुआत की और शोध विषय से जुड़े अपने विचार रखे।

प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थियो को अपना शिक्षण इस बात को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए कि उन्हें शिक्षण के बाद नोकरी ना ढूढ़नी पड़े, बल्कि वो खुद नोकरी को पैदा करने वाले बनें। लेकिन ये तभी संभव हो पायेगा जब हम अपने पाठ्यक्रम को नए तरीके से तैयार करें व् साथ ही शिक्षण संस्थानों में उस तरह की बुद्धिमत्ता के विकास के लिए माहौल तैयार करें।