November 26, 2024

राजकीय विद्यालयों के रखरखाव और साफ-सफाई के लिए दी जाएगी धनराशि

Faridabad/Alive News: शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में साफ-सफाई, हाउसकीपिंग तथा बागवानी के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रतिमाह 8 हजार रुपए दिए जाएंगे। उक्त कार्यों के लिए इन पैसों का उपयोग स्कूल के मुखाध्यापक व एसएमसी कर सकते हैं। इन पैसों के खर्चे का लेखा-जोखा विद्यायल स्तर पर रखा जाएगा।

दरअसल, राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में साफ-सफाई, हाउसकीपिंग, शौचालयों, खेल के मैदानों की सफाई तथा बागवानी के लिए शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रतिमाह 8 हजार रुपए दिए जाएंगे। एसएमसी और विद्यालय मुखिया मिलकर मासिक बैठक में ये सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालय में कौन सा कार्य कराया जाएगा तथा किस चीज की आवयश्कता है।

शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार उक्त कार्यों के लिए राशि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों को दी जाएगी। जिन विद्यालयों में चौकीदारों द्वारा बहुउद्देशीय काम करने की सहमति दी गई है या फिर जिन विद्यालयों में समग्र शिक्षा द्वारा बहुउद्देशीय कर्मचारी लगाए गए हैं। उन्हें शिक्षा निदेशालय द्वारा यह राशि नहीं दी जाएगी।