November 26, 2024

सेमिनार में महाविद्यालय के छात्रों का बढ़ाया मनोबल

Faridabad/Alive News: राजकीय महाविद्यालय में आज विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान की प्राध्यापक जन्नत खत्री ने “Teacher Cool” के तहत “DARE TO FOLLOW YOUR DREAMS” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में ओम प्रकाश व विशिष्ट अतिथि के रूप में रामलाल रहे।

जिन्होंने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभाने के लिए युवाओं का आह्वान किया। सेमिनार में छात्र छात्राओं के लिए निबंध लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें महाविद्यालय के 64 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रायोजक के रूप में सोनू नव चेतना फ़ाउंडेशन को शामिल किया गया जिनकी तरफ़ से सभी बच्चों को सर्टिफ़िकेट और शील्ड दी गयीं। अतिथियों ने स्वस्थ प्रगतिशील, विकसित समाज के निर्माण में युवाओं के दायित्व, कार्यशैली व रचनात्मक भूमिका से अवगत कराया।

पोस्टर मेकिंग में गौरव वर्मा प्रथम, देवानंद ने दूसरा, राजकमल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा क्विज़ के आयोजन स्वरूप बहुत से विद्यार्थियों को विशेष उपहार दिए गए। इस मौक़े पर महाविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ. नीर कंवल माणी, अरुण, तरुण, राजेंद्र कुमार, डॉ पारुल जैन, नीतू सोरोत आदि उपस्थित रहे। सभी ने युवाओं की जागरूकता हेतू विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।