Faridabad/Alive News : लिंग्याज पब्लिक स्कूल में गत 15 पंद्रह दिनों से जारी समर कैंप का आज समापन हो गया। समर कैंप का समापन लिंग्याज शिक्षण संस्थान के सीईओ डा. पिचेश्वर गड्डे ने किया। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए इस कैंप में होने वाली गतिविधियों की विशेषताएं बताईं।
इस कैंप में बहुत सारी गतिविधियों का आयोजन किया गया, जैसे आर्ट एंड क्राफ्ट, योगा, डांस, ड्राइंग, मेहंदी, फूड विदआउट फायर, फ्रैंच एंड इंग्लिश स्पीकिंग, वैदिक मैथस, वैब डिजाइनिंग, रेन डांस, विटल पॉटरी, स्पलैश पूल आदि गतिविधियों में बच्चों ने पूरी उत्सुकता के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। समापन समारोह में बच्चों को बैंक ले जाया गया, जहां पर उनको बैंक में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया गया।
इसके बाद बच्चों को भूपानी पुलिस थाना ले जाया गया। इसके बाद बच्चों को एसआरएस मॉल भी ले जाया गया, जहां उन्होंने मैक-डी में आइसक्रीम और बर्गरों का लुत्फ उठाया।
प्रत्येक विद्यार्थी को प्रधानाचार्या नबोनिता घोष ने सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया और कैंप का समापन किया – यह वादा करते हुए कि इतना ही जोश भरा कैंप अगले साल हम और अधिक गतिविधियों के साथ लिंग्याज पब्लिक स्कूल में आयोजित
करवाएंगे।