Faridabad/Alive News: आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ की राज्य कमेटी के आव्हान पर लामबन्द होकर बिजली निगम की सबडिवीजनों पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनरतले बिजली कर्मचारियों ने जन स्वास्थ्य (पब्लिक हेल्थ) विभाग के चीफ इंजीनियर असीम खन्ना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश भरते हुए दो घंटे जमकर नारेबाजी की। जबरदस्त विरोध के इस अवसर पर बिजली निगम हेड कार्यालय के सेक्टर-23 के प्राँगण में बिजली कर्मचारियों ने सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा की तत्वाधान में हल्ला बोलते हुए अपना विरोध जताया।
हरियाणा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना के द्वारा दिए गये निर्देशानुसार हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़े सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालयों पर दो घंटेकाम बंद कर इसकी खिलाफत में पब्लिक हेल्थ के अड़ियल कर्मचारी विरोधी चीफ इंजीनयर के खिलाफ़ जमकर बवाल काटा और मुर्दाबाद के गगनभेदी जोरदार नारे लगाए। कर्मचारी नेताओं में सचिव बृजपाल का आरोप है कि ऐसे अधिकारियों को तो तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर घर भेज देना चाहिये जो बेवजह प्रदेश की सरकार के साथ कर्मचारियों का टकराव जानबूझ कर पैदा करते हैं।
महासंघ के नेताओं ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि यदि पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के चीफ इंजीनियर असीम खन्ना समय रहते यूनियन से अपने इस तरह के गलत बर्ताव और दमनात्मक रविये के लिये कर्मचारी संगठन से माफी मांगे और यूनियन के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर कर्मचारियों से जुड़े कामों के बारे में बात कर उन्हें हल करें अन्यथा 42 डिग्री के इस आग उगलते गर्मी भरे थपेड़ों के तापमान में कर्मचारी अपनी अग्रिम रणनीति बनाते हुए सड़कों पर उतरने को मजबूरन विवश होगा।