November 27, 2024

केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया डीवीसी मैथन परियोजना का दौरा

Jharkhand/Alive News: फरीदाबाद से सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सोमवार को डीवीसी मैथन परियोजना का दौरा किया। नयी दिल्ली से कोलकाता एयरपोर्ट उतरने के बाद वाया हेलीकॉप्टर से वे डीवीसी चेयरमैन राम नरेश सिंह के संग गोगना मैथन उतरे। डीवीसी की सीआईएसएफ टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

ऊर्जा राज्य मंत्री गुर्जर का स्वागत गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सहित ईडी एचआर, ईडी सिस्टम, मेंबर फाइनेंस, सभी अभियंता एवं विभाग प्रमुखों ने किया। उसके बाद मंत्री गुर्जर ने पूरे डीवीसी मैथन परियोजना का दौरा किया। गोगना स्थित चेयरमैन गेस्ट हाउस में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री गुर्जर, सांसद दुबे एवं विधायक सेनगुप्ता ने पौधारोपण भी किया।

जिसके बाद डीवीसी अधिकारियों की बैठक में डीवीसी चेयरमैन ने निगम द्वारा चलाई जा रही सभी परियोजनाओं एवं आगामी प्रोजेक्ट्स का एक प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक के फ़ौरन बाद मंत्री गुर्जर हेलिपैड पहुंचे और सांसद दुबे के साथ हेलीकॉप्टर से गोड्डा के लिए रवाना हो गए। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि भारत सरकार के अधीन डीवीसी एक मात्र ऐसी परियोजना है, जो सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन करती है।

पिछले वर्ष बिजली उत्पादन के क्षेत्र में डीवीसी ने रिकार्ड कायम किया है। 484 लाख मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन कर कीर्तिमान डीवीसी ने रचा है। डीवीसी बिजली उत्पादन के साथ विद्युत ट्रांसमिशन भी करता है। झारखंड में बिजली कटौती के बारे में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि देश के पास बिजली की कमी नहीं है। यह सरासर राज्य सरकार की विफलता है कि यहां बिजली कटौती की जाती है। राज्य की हेमंत सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए केंद्र सरकार पर आरोप मढ़ने का काम कर रही है।