May 13, 2025

क्या कोरोना के बढ़ते संक्रमण से फिर बंद होंगे जिले के स्कूल ?

Poonam Chauhan/Alive News
Faridabad:
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आने के साथ ही अभिभावकों की चिंता भी बढ़ने लगी है। लोग बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर से गंभीर होते दिखाई दे रहे हैं। एनसीआर के अंदर कई स्कूलों में टीचर और बच्चों के संक्रमित पाए जाने पर स्कूलों को बंद कर दिया गया है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस बीच दिल्ली में स्कूलों के लिए नई गाइ़डलाइन जारी की गई है। गाइडलाइन के मुताबिक अगर स्कूल में एक भी कोरोना का मामला मिलता है तो स्कूल को बंद कर दिया जाए। सोशल डिस्टेंस और मास्क लगाने में राहत मिलने के बाद लोगों ने कोरोना जैसी भयानक बीमारी को बहुत ही हल्के में लेना शुरू कर दिया था, जिसका नतीजा दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे पॉजिटिव केस को देखकर लगाया जा सकता है।

फरीदाबाद में भी कोरोना का खतरा एक बार फिर से बढ़ रहा है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के पॉजिटिव 21 मरीजों की पुष्टि हुई है। इस दौरान 3 लोगों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। वहीं जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी 99.33 प्रतिशत पर पहुंच गया है। होम आइसोलेशन पर जिला में 107 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या भी 107 है।

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एक बार फिर से गंभीर होने की आवश्यकता है। लोगों को एक बार फिर मास्क लगाना होगा और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। संक्रमण को देखतें हुए स्वास्थ्य निदेशालय ने जिला मुख्यालय को गले की समस्या से पीड़ित लोगों का सर्वे करने के लिए कहा है, इसके अलावा निदेशालय ने सभी संक्रमित मरीज़ों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोरोना के नए वेरिएंट का पता लगाया जा सके।

दिल्ली-एनसीआर में कहां-कहां पाए गए कोरोना संक्रमित स्कूल
बृहस्पतिवार के दिन दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में एक टीचर और एक स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद अन्य छात्रों को छुट्टी पर भेज दिया गया। वहीं नोएडा में पिछले 15 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद पेरेंट्स की चिंता बढ़ने लगी है। नोएडा प्रशासन 68 सैंपल स्कोर जीमो सीक्वेंसिंग के लिए भेजने जा रहा है। दिल्ली से पहले एनसीआर के स्कूलों में कोरोना दस्तक दे चुका है। गाजियाबाद और गुड़गांव के स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद कई स्कूल बंद किए जा चुके हैं। नोएडा में तीन स्कूल ऑनलाइन मोड में शिफ्ट हो चुके हैं।

क्या कहना है जिला शिक्षा अधिकारी का
सभी स्कूलों को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। स्कूल में विद्यार्थी और अध्यापक सैनिटाइजर तथा मास्क लगाकर जाए।
-रितु चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी।