New Delhi/Alive News: एनसीआर में कोरोना के मामले अब थम नहीं रहे हैं। नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। स्कूलों में छात्रों के कोरोना की चपेट में आने के बाद अभिभावकों और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश कोरोनारोधी टीका न लगवाने वाले बच्चे संक्रमित मिल रहे हैं।
गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस, केआर मंगलम, डीपीएस इंदिरापुरम, गुरुकुल द स्कूल डासना रोड, केडीपी स्कूल कविनगर, एस्टर पब्लिक स्कूल नोएडा एक्सटेंशन और केवी नई दिल्ली में अध्ययनरत गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली के छात्र व टीचर संक्रमित मिले हैं। इन स्कूलों में आनलाइन क्लास शुरू कर दी गईं हैं। नोएडा में खेतान पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जेबीएम ग्लोबल स्कूल, श्रीराम मिलेनियम स्कूल, समरविले सहित अन्य निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं।
नोएडा में बृहस्पतिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 44 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें 15 बच्चे शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार में 13 मरीज कोरोना से स्वस्थ भी हुए हैं। नए संक्रमितों के जिले में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 121 हो गए हैं। अब तक 98,787 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसमें 98,176 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 490 संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हुई है।
पिछले एक सप्ताह से संक्रमित मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगे है। बड़ी संख्या में स्कूल जाने वाले बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं। पिछले पांच दिन में 45 से अधिक बच्चे संक्रमण की चपेट में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 68 नमूनों की जिनोम सिक्वेसिंग जांच के लिए इसे दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स इंटेग्रेरिटव बायोलाजी लैब भेजा जाएगा।
गाजियाबाद जिले में बृहस्पतिवार को पांच छात्रों समेत 18 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें दो की उम्र तीन से 12 वर्ष, दो की 13 से 20 वर्ष, नौ की 21 से 40 वर्ष और पांच संक्रमितों की उम्र 41 से 60 वर्ष के बीच है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश कोरोनारोधी टीका न लगवाने वाले बच्चे संक्रमित मिल रहे हैं। गाजियाबाद में अब कोरोना के 44 सक्रिय मामले हो गए हैं, जिनमें से 26 छात्र कोरोना से संक्रमित हैं।
बीते 24 घंटे में 3,707 लोगों की जांच में 18 संक्रमित मिलने के साथ ही संक्रमण दर 0.50 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 44 पर पहुंच गई है। अब तक 28,40,184 लोगों की कोरोना जांच के सापेक्ष पूरे जिले में 84,947 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। इनमे से 84,440 स्वस्थ हो चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग ने 30 कोरोना जांच बूथों पर फिर से लैब टेक्नीशियन तैनात कर दिए हैं।
इससे पहले बुधवार को पांच छात्रों समेत 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें दो की उम्र शून्य से 12 वर्ष, दो की 13 से 20 वर्ष, पांच की 21 से 40 वर्ष और दो संक्रमितों की उम्र 60 वर्ष अधिक है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अधिकांश कोरोनारोधी टीका न लगवाने वाले बच्चे संक्रमित मिल रहे हैं। कुछ में लक्षण मिल रहे हैं तो कुछ में नहीं। खांसी-जुकाम की शिकायत जरूर मिल रही हैं।