May 17, 2024

एक साल बीत जाने के बाद भी नहीं बन पाई प्याली- हार्डवेयर सड़क, समाजसेवी एक बार फिर करेंगे अनशन

Faridabad/Alive News: अनशनकारी बाबा रामकेवल के कहा कि 9 अप्रैल 2021 को प्रदेश के परिवहन मंंत्री ने उन्हें जूस पिलाकर 36 दिन का अनशन समाप्त करवाया था। जिसके कुछ दिन बाद अप्रैल माह 2021 में केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और परिवहन मंत्री ने इस सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर कुछ ही माह में सड़क पूरा होने का क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नही हो पाया है।

अभी कुछ माह पहले सारन चौक से व्हलपूर्ल तथा प्रैस कालोनी चौक से ईस्ट इंडिया चौक तथा हार्डवेयर चौक से सैक्टर-22 शमशान घाट की सडक़ बन चुकी है लेकिन मात्र एक किलो मीटर लम्बी सडक़ अभी तक अधिकारियों और ठेकेदार की लापरवाही के चलते नहीं बन पाई है।

बाबा रामकेवल में कहा कि एक बार फिर निगम प्रशासन, ठेकेदार व जिला प्रशासन को सडक़ निर्माण 15 दिनों में पूरा करने का समय दिया अगर 15 दनों में सडक़ की एक लाईन वाहन चालकों के लिए पूरा करके नहीं खोली गई 15 दिनों के बाद एक बार फिर प्याली-हार्डवेयर सडक़ के लिए आन्दोलन छेड़ा जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ अधिकारियों की होगी।