November 23, 2024

हरियाणाः फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, ऐसे चेक करें रेट

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के लोगों को फिर महंगाई का झटका लगा है। तेल कंपनियों ने हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के नए रेटजारी कर दिए हैं। बुधवार को लगातार दूसरे दिन हरियाणा में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। हरियाणा में आज पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है. प्रदेश में पेट्रोल और डीजल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

हरियाणा के करनाल जिले में आज पेट्रोल 96.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल 88.14 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं सिरसा जिले में आज पेट्रोल 98.49 रुपये प्रति लीटर तो वहीं डीजल 89.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं हरियाणा के फतेहाबाद जिले में मंगलवार को पेट्रोल 97.53 रुपये लीटर तो डीजल 88.71 रुपये लीटर मिल रहा था। लेकिन आज कीमते बढ़ने के बाद पेट्रोल 97.99 रुपये लीटर और 89.18 रुपये लीटर मिल रहा है।

वहीं फरीदाबाद जिले में पेट्रोल 97.47 रुपये लीटर और डीजल 88.69 रुपये लीटर मिल रहा है। बता दें कि हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है।

ऐसे चेक कर सकते हैं आज के रेट
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।