December 25, 2024

हरियाणा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी

Faridabad/Alive News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की जाने वाली सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी तथा गुरूकुल, विद्यापीठ वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए सह पाठयक्रम गतिविधि ग्रेडिंग ऑनलाइन भरने के लिए लिंक 10 मार्च से होगा। सभी विद्यालय मुखिया सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर लॉगिन आई.डी. और पासवर्ड से लॉगिन करते हुए 10 मार्च से 21 मार्च तक ऑनलाइन भर सकते हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक सह पाठयक्रम गतिविधि ग्रेडिंग ऑनलाइन नहीं भरते हैं, तो उनसे 5 सौ रूपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5 हजार रूपये जुर्माना लेते हुए अंक ऑफलाइन लिये जायेंगे। अतिरिक्त सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षाएं भी 21 मार्च से 28 मार्च, 2022 तक सम्बन्धित विद्यालयों में संचालित करवाई जानी है। केवल सीनियर सैकण्डरी के भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके सम्पन्न करवाई जाएगी।

सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति बोर्ड द्वारा की जायेगी। प्रायोगिक परीक्षा के लिए नियुक्त बाह्य परीक्षकों व ऑब्जर्वर को डयूटी बारे सूचना एसएमएस व सम्बन्धित विद्यालयों की स्कूल लॉगिन पर भेजी जायेगी। सभी विद्यालय मुखिया प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन भरने व ग्रुप फोटो अपलोड करने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/ पर विजिट करें।