September 21, 2024

दिव्यांग जागरूकता अभियान का आयोजन, बतौर मुख्यातिथि पहुंचे राजकुमार मक्कड़

Faridabad/Alive News: माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में माहेश्वरी सेवा सदन सेक्टर-7ए में दिव्यांग जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ उपस्थित रहे। आयोजकों ने मुख्य अतिथि का गुलदस्ता एवं मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया।

समारोह में माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश गट्टानी, माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष नारायण प्रसाद झावर, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार एवं उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला देवी, सुशील नेवर, रामनिवास झांवर, गुलाब बिहानी, विपिन मल, प्रदीप मूंदड़ा, रामकुमार राठी, मधुसूदन लड्ढा एवं अन्य एनजीओ से गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन विमल खंडेलवाल द्वारा किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार देश में दिव्यांग व्यक्तियों की संख्या 2.68 करोड़ है और जो देश की कुल जनसंख्या के 2.21 प्रतिशत है। केंद्र व राज्य सरकारें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाकर इनके सशक्तीकरण को सुगम करने का भरसक प्रयास कर रहा है।