January 11, 2025

डिवाईन एकेडमी के छात्रों ने मारी बाजी

Faridabad/Alive News : नवादा मोड़, बल्लभगढ़, तिगांव रोड़ स्थित डिवाईन एकेडमी स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश बंसल ने बताया कि स्कूल के 33 छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।

शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में सर्वश्रेष्ठ अंक यश कौशिक ने 9.8 सीजीपीए लेकर प्राप्त किए। वहीं अमन चौहान ने 9.1 सीजीपीए लेकर द्वितीय स्थान और सौरभ, कपिल और मनीष ने 8.8 सीजीपीए लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। स्कूल के कुल 10 छात्रों ने डिस्टिक्षन प्राप्त की।

उत्तीर्ण सभी छात्रों ने विषयवार अंक सूची में भी शानदार प्रदर्शन किया व 12 छात्रों ने वरीययता सूची में नाम दर्ज करवाया। स्कूल के अध्यक्ष डॉ. आर.डी.बंसल व निदेशक अंकित अग्रवाल ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हे व उनके परिजनों को बधाई दी और उनके अग्रीम जीवन में सफलता की कामना की।