January 11, 2025

अल्पाईन वेली स्कूल में हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ के गांव करनेरा स्थित अल्पाईन वेली बोर्डिंग स्कूल में छात्रों के लिए हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी छात्रों ने हिस्सा लिया और डॉक्टरों की अनुभवी टीम ने बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ जांच किया।

इस मौके पर डॉक्टरों की टीम ने छात्रों को फीट रहने के गुर सिखाए और कैसे खुद को फीट रखा जाता है के बारे में बताया और किन चीजों के सेवन से हमें दूर रहना चाहिए के बारे में बारिकी से छात्रों को समझाया।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन आई.जे.कालिया ने डॉक्टरों की टीम का स्वागत किया और इस कैम्प की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल में छात्रों के लिए इस तरह की एक्टिविटी टाईम-टू-टाईम कराई जाती है ताकि पढ़ाई के साथ-साथ छात्र शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रहे। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।