January 11, 2025

बालाजी स्कूल का कक्षा 10वीं का शानदार रहा परीक्षा परिणाम

Faridabad/Alive News : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शनिवार को कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें मलेरना रोड़, बल्लभगढ़ स्थित बालाजी पब्लिक स्कूल का परिणाम शानदार रहा व शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। बुलंदियों को छूने की परम्परा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी बालाजी स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया।

विद्यालय के 17 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए हासिल करते हुए सफलता के झण्डे गाड़े जबकि 27 विद्यार्थियों ने ए1 ग्रेड हासिल कर अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के 35 विद्यार्थियों ने ए2 ग्रेड, 48 विद्यार्थियों ने बी1 ग्रेड व 28 विद्यार्थियों ने बी2 ग्रेड हासिल किया।

विद्यालय के विद्यार्थियों आशीष पाठक, आयुष सिंघल, अंकुर दूबे, दीपक कुमार, हितेश भाटी, मेनका डागर, नवीन कुमार, नेहा सैनी, पवन कुमार, प्रियंका, रवीना शर्मा, रितिक शर्मा, वर्षा यादव, विजय कुमार, विकास कुमार, आशीष कुमार व शैलेन्द्र भाटी ने 10 सीजीपीए हासिल करते हुए विद्यालय का परचम लहराया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विषयवार अंग्रेजी में 26, हिन्दी में 35, गणित में 26, विज्ञान में 24, सामाजिक विज्ञान में 24 व इंफोर्मेशन टैक्रोलॉजी में 67 ए1 ग्रेड हसिल करते हुए कुल 202 ए1 ग्रेड प्राप्त किए। विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र ङ्क्षसह ने शानदार परीक्षा परिणामों पर अपनी खुशी जताते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी।