December 23, 2024

डीपीएस छात्र खुदकुशी मामला, एसीपी के नेतृत्व में एसआईटी गठित

Faridabad/Alive News: 23 फरवरी को डीपीएस स्कूल के छात्र द्वारा की गई खुदकुशी के मामले में की जांच के लिए डीसीपी सेंट्रल की मॉनिटरिंग में, एसीपी सेंट्रल सत्यपाल यादव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। जिसमें थाना प्रभारी बीपीटीपी अर्जुन देव, महिला थाना सेंट्रल गीता तथा बीपीटीपी में तैनात अनुसंधान अधिकारी एएसआई राकेश, बाल कल्याण समिति अधिकारी सहित थाने में तैनात बाल कल्याण समिति के अधिकारी भी जाचं के दौरान उपलब्ध रहेंगे।

इस मामले में गठित एसआईटी सभी वैज्ञानिक पहलुओं व अन्य साक्ष्यो के आधार पर गहनता से से अभियोग का नियम अनुसार अनुसंधान करते हुए पीड़ित को जल्द न्याय दिलवाने के के मकसद से शीघ्र निपटारा करेंगे। एसआईटी की जांच को डीसीपी सेंट्रल मॉनिटरिंग करेंगे एवं पुलिस आयुक्त महोदय को समय-समय पर अवगत कराएंगे।

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डीपीएस की एकेडमिक हेड ममता को गिरफ्तार करके जेल भेजा चुका है। थाना बीपीटीपी पुलिस द्वारा लिखाई के मिलान के लिए छात्र द्वारा हस्तलिखित घर से डायरी एवं स्कूल से बच्चे के हस्तलिखित डॉक्यूमेंट हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भेजे गये है।