New Delhi/Alive News: अंतरराष्ट्रीय न्यायपालिका (आइसीजे) ने यूक्रेन की पूर्व याचिका का संज्ञान लेकर रूस से आहान किया कि वह अदालत के आदेश का पालन इस तरह करें कि उसका वास्तव में कोई प्रभाव पड़े। यूक्रेन-रूस संकट के मामले में अंतरराष्ट्रीय न्यायपालिका सात और आठ मार्च को हाईब्रिड फारमेट में सुनवाई करेगा।
आइसीजे ने बयान जारी करके कहा कि यूक्रेन बनाम रूस के मामले में नरसंहार और युद्ध के खिलाफ जनसुनवाई सोमवार और मंगलवार को होगी। यह सुनवाई हेग के पीस पैलेस में आयोजित होगी। रूस के विदेश मामले के मंत्री व जज जेई डोनोहुए को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय अदालत के अध्यक्ष ने एक पत्र में कहा कि रूस को इस तरह बर्ताव करना चाहिए अदालती आदेश का उपयुक्त प्रभाव पड़े।
जानकारी के मुताबित विगत 26 फरवरी को यूक्रेन ने याचिका दायर की थी जिसमें रूस के खिलाफ उसकी संप्रभुता को चुनौती देने और उसके देश के लोगों का नरसंहार करने का भी आरोप है। इससे पहले, रूस ने लुहंस्क और दोनेस्क को यूक्रेन से अलग करने के दस्तावेज को मंजूरी देकर पूरी दुनिया को चौंका दिया था।