New Delhi/Alive News: देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 7 हजार 554 नए केस सामने आए हैं और 223 लोगों की मौत हो गई। कल 6915 मामले और 180 मौतें दर्ज की गई थीं। यानी कल की तुलना में आज मामले बढ़े हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 85 हजार 680 हो गई है। इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 14 हजार 246 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 23 लाख 38 हजार 673 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से 344 और लोग संक्रमित मिले और चार मरीजों की मौत हो गई. वहीं संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले बढ़कर 18,60,236 हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 26,126 पहुंच गई है। उसमें बताया गया है कि शहर में एक दिन पहले 42,947 नमूनों का परीक्षण किया गया था।
सोमवार को दिल्ली में कोविड के 258 मामले आए थे और किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.71 प्रतिशत थी। घर में पृथक-वास में रह रहे लोगों की संख्या घटकर 1769 रह गई है। इसी के साथ निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या में भी कमी आई है।