April 30, 2025

स्वच्छता में निजी स्कूलों को टक्कर देता सैक्टर-37 का सरकारी स्कूल

Faridabad/Alive News :  राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सैक्टर- 37 की मुख्याध्यापिका कामायनी सरोहा के अथक प्रयासों से आज यह विद्यालय स्वछता व सौंदर्य की मिसाल कायम कर रहा है।

सरोहा के आव्हान पर गौरव वर्मा, वरिष्ठ कार्यकारी(प्रशासन), एल एंड टी-एमएचपीएस प्राईवेट लिमिटेड द्वारा विद्यालय में कराये गए मरम्मत व अन्य कार्यों के चलते कोई भी अन्य विद्यालय इससे ईष्र्या रख सकता है। कॉर्पोरेट फण्ड के तहत करवाए गए विकास कार्यों से जहां एक तरफ इस कंपनी ने सामाजिक हित के कार्यों का बीड़ा उठाया है।

वहीं विद्यालय प्रमुख द्वारा किये गए प्रयास भी सरहनीय व अनुकर्णीय हैं। ये भी उल्लेखनीय है कि सरोहा ने खण्ड स्तर पर वर्ष 2014-15 में मुख्यमंत्री विद्यालय सौंदर्यीकरण योजना में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।