November 27, 2024

बोर्ड परीक्षाएं नजदीक, परीक्षा को लेकर बच्चों की बेहतर तैयारी कराएं अध्यापक

Faridabad/Alive News: आज खंड शिक्षा कार्यालय बल्लभगढ़ में जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी की अध्यक्षता में पेंडिंग प्रिसींपल, हेडमास्टर, पीजीटी कलर्क, कक्षा 4, एपीएआर के बारे में एक मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में एपीएआर संबंधी पेंडिंग मामलों का निपटान किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी पीजीटी को ये निर्देश दिए गए कि बोर्ड परीक्षा नजदीक है। इसके लिए आप सभी बोर्ड एवं अन्य कक्षाओं की बेहतर तरीके तैयारी करवाए और बच्चों की पढ़ाई संबंधी सभी समस्याओं को समय पर सुलझाएं।

शिक्षा के महत्व को समझें और सभी को शिक्षित करें और सभी को अच्छे संस्कार के रूप में समाज के प्रति भी जागरूक करें यही हमारा एक उद्देश्य होना चाहिए कि हम एक अच्छे समाज का निर्माण करें और इसमें सभी का योगदान के बिना यह कार्य संभव नहीं है। उन्होने कहा कि कोई भी कार्य चाहे वह खंड स्तर पर हो या जिला स्तर पर पूर्ण करने की कोशिश की जाती है और आगे भी की जाएगी।