November 24, 2024

निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News: जिला रेडक्रॉस सोसायटी के द्वारा पटेल नगर झुग्गियों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा रेड क्रॉस वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता, अतिविशिष्ट अतिथि रमेश कुमार टीबी सलाहकार हरियाणा, विशेष अतिथि विकास कुमार सचिव, डीआईओ मानसिंह, डॉ आर एस सैनी, एएस प्रेमी, ने रिबन काटकर कैंप का उद्घाटन किया।

रेडक्रॉस के द्वारा समय-समय पर लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। जिला रेडक्रॉस सोसायटी मानवता के हर कार्य में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दिखाकर लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य करती है।

उन्होंने बताया कि किसी टी.बी हो जाने पर यदि समय से पता लग जाए तो वह कंट्रोल में आ जाती है। व्यक्ति को टीबी कई प्रकार की होती है, जिसमें सबसे खतरनाक फेफड़ों की टीबी होती है, नियमित रूप से यदि आदमी दवाइयों का सेवन करें तो जल्द स्वस्थ हो जाता है। हरियाणा सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में इसके ऊपर जोरों शोरों से काम किया जा रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक उप अधीक्षक पुरुषोत्तम सैनी ने बताया कि आज इस कैंप के माध्यम से 425 लोगों को सीधे रुप से लाभ पहुंचा है। हमारी टीम के द्वारा पटेल नगर सेक्टर 4 केआरडब्ल्यू के साथ मिलकर लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया। जिसमें लोगों की शुगर, बीपी, एक्स-रे, वैक्सीनेशन, एवं अन्य बीमारियों का उपचार किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की टीबी कोऑर्डिनेटर मधु भाटिया, ब्लड कोऑर्डिनेटर, डॉक्टर एमपी सिंह, मिथिलेश कुमार प्रधान पटेल नगर प्रभुनाथ हरकेश कुमार, रंजन कुमार शर्मा, राजेश कुमार, मीनाक्षी गोयल, सुशील कुमार, डॉक्टर राम निवास एवं प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।