January 15, 2025

बोर्ड परीक्षा में बी.के.स्कूल की 30 मैरिट

Palwal/Alive News

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। बी.के.सी.सै. स्कूल शिव विहार पलवल का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। बी.के.सी.सै. स्कूल में गजेन्द्र ने 468 अंक लेकर प्रथम स्थान, सौरभ ने 459 अंक लेकर द्वितीय स्थान, कोमल ने 456 अंक लेकर तृतीय स्थान, कोमल शर्मा ने 455 अंक लेकर चतुर्थ स्थान, भारती ने 451 अंक लेकर पाचवां स्थान और मंजु ने 448 अंक लेकर छठा स्थान प्राप्त किया।

दसवीं कक्षा में 30 बच्चों ने मैरिट प्राप्त की। सभी छात्रों को प्रधानाचार्या सतीश कौशिक, उपप्रधनाचार्या संतोष कुमार सिंह, कॉडिनेटर सुखदेव सिंह व स्टॉफ मैम्बर ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया। विद्यालय के संचालक बालकिशन कौशिक व अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज ने श्रेष्ठ परिणाम के लिए प्राध्यापकों व अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए उन्हें बधाई दी।