Faridabad/Alive News: आज बाबा सूरदास स्टेडियम तिलपत में नर्चर फाउंडेशन एनजीओ के राष्ट्रीय संरक्षक ठाकुर कमल सिंह तंवर एडवोकेट ने बच्चों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक शीशम की लकड़ी से बनाए गए एक नया मलखंब देकर सहयोग किया। कमल सिंह तंवर एडवोकेट ने बताया की मलखंब खेल के अभ्यास से एक पूर्ण योद्धा तैयार होता है।
उन्होंने केंद्र सरकार का भी मलखंब को राष्ट्रीय खेल के रूप में प्रोत्साहित करने और मान्यता देने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर बाबा सूरदास व्यायामशाला के बच्चों ने मलखंब और एरियल स्पोर्ट्स पर बहुत ही रोमांचक और मनोहारी योगाआसनों व करतबों का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर बाबा सूरदास व्यायामशाला के संचालक हरिओम शर्मा और अशोक पंडित ने इस सहयोग के लिए नर्चर फाउंडेशन एनजीओ का विशेष आभार प्रकट किया। उन्होंने आगामी मार्च में होने वाले राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता में पदक लाने का भी भरोसा दिलाया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक इंद्रजीत सिंह चौहान, संजीव सिंह चौहान, भगवत दयाल शर्मा, हुंकार टीवी के हरियाणा प्रभारी सत्यपाल सिंह, कर्मवीर आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।