Chandigarh/Alive News : संत गुरु रविदास एक महान संत थे और उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज को जागरूक किया। सबको भी उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज की भलाई में निरंतर आगे बढ़ना चाहिए और उनके सपनों को पूरा करना चाहिए। यह विचार जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने संत गुरु रविदास की 645 वीं जयंती के असवर पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि हल्का आदमपुर के गांव खासा की गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने आदमपुर में संत रविदास धर्मशाला का उद्घाटन किया। डॉ. चौटाला ने कहा कि महान संत रविदास ने अपने जीवनकाल में समाज के लोगों को जागरूक किया और उन्होंने हमेशा समाज को सही दिशा देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि आज संत गुरु रविदास महाराज की शिक्षाओं को जीवन में धारण करने की जरूरत है। जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि राज्य की मौजूदा गठबंधन सरकार भी मानवीय सामाजिक विकास एवं ताने बाने को मजबूत करने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए हुए है। जिसमें मुख्य रूप से सफाई अभियान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही एक ऐसा माध्यम है जिससे मानव समाज साथ सुथरी सोच के साथ आगे बढ़ता है और समाज, देश व स्वयं के संदर्भ में बेहतर निर्णय लेता है। इस अवसर पर धर्मशाला की संत रविदास सेवा समिति के प्रधान संदीप चौहान, उप-प्रधान राजेंद्र चौहान, सचिव सुनील सोलंकी, कोषाध्यक्ष विनोद चौहान, सदस्य रवि चौहान, सुनील चौहान, संदीप, अजित चौहान, रमेश चौहान, विनोद चौहान, हीरा लाल ठेकेदार आदि मौजूद रहे।
इस दौरान हलके के दर्जनों परिवारों ने अन्य दलों को छोड़कर जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने सभी साथियों को पार्टी का पटका पहनाते हुए उनका जेजेपी में स्वागत किया।