Faridabad/Alive News: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के शहीदों को मानव संस्कार स्कूल के छात्र छात्राओं ने श्रद्धांजलि दी। पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। मानव संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शहीदों को याद कर मोमबत्ती जलाई और दो मिनट का मौन रखा।
दरअसल, बीते सोमवार को मानव संस्कार पब्लिक स्कूल के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर जवानों को याद किया। मानव संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रबंधक योगेश शर्मा और प्रिंसीपल रामकौल ने पुलवामा हमले के शहीदों को दीप जलाकर और पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
स्कूल के प्रबंधक योगेश शर्मा ने कहा कि शहीदों का यह देश के प्रति बलिदान कभी बेकार नहीं जाएगा उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। वीर जवानों की वजह से ही आज हम सुरक्षित है। अंत में सभी अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने पुष्प अर्पित करके शहीदों के श्रद्धांजलि दी।