New Delhi/Alive News: आलिया भट्ट की आगामी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रेलर पर आ रही प्रतिक्रिया का अभिवादन देते हुए पोस्ट शेयर कर फैंस अभिवादन किया है। अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक फिल्म के एक अनदेखे सीन की तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें आलिया का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि अभिनेत्री के आस-पास का भीड़ जमा है लेकिन आलिया के अलावा फोटो में किसी का भी चेहरा नहीं दिख रहा हैं। इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर कर फैंस और अलोचकों का अभिवादन करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, ‘चांद पर चार चांद लगा दिए आपके प्यार ने।’ इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करने के मालूम होता है कि आलिया भट्ट और फिल्म निर्माता ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश हैं।
बता दें, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म में एक्ट्रेस लीड माफिया क्वीन गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन और विजय राज भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। ये फिल्म मशहूर लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन के एक अध्याय पर आधारित है। ये फिल्म 24 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी के अलावा एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर में साउथ के स्टार जूनियार एनटीआर और राम चरण के साथ लीड सीता के किरदार में नजर आने वाली हैं। आरआरआर एक पीरियड फिल्म है, जो दो स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित है।