December 23, 2024

A.D. School का बारहवी कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Faridabad/Alive News : डबुआ स्थित ए.डी.सी.सै.स्कूल का बारहवी कक्षा का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। स्कूल के मेधावी छात्रों ने अच्छे अंक लेकर स्कूल के साथ ही अपने परिजनों का नाम भी रोशन किया। स्कूल के 12 बच्चों ने मैरिट और 22 बच्चों ने फस्र्ट डिविजन प्राप्त किया। स्कूल में कॉमर्स ग्रुप में गौरव प्रसाद ने 89 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं हेमलता ने दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए 86 प्रतिशत अंक लिए। इसके साथ ही हिमानी ने 84 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं साईंस ग्रुप में सोनाली ने 87.8 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान शशिकांत ने दूसरा 85.2 प्रतिशत लेकेर दूसरा और पूजा भडाना ने 82.4 प्रतिशत लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

साईंस ग्रुप का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष श्योरायन ने सभी बच्चों और स्टाफ को हार्दिक बधाई दी।